Monday, August 17, 2009

हँसना मना है ................

बीवी को सौ किस
----------------------------
संता ने पूरी तनख्वाह मौजमस्ती में खर्च कर दी और जब बीवी को पैसे भेजने की बारी आई तो लिख दिया-डार्लिंग। इस महीने पैसे नहीं भेज सकता इसलिए सौ किस भेज रहा हूं।
कुछ दिन बाद ही बीवी का जवाब आया- किस भेजने के लिए शुक्रिया। दूधवाला दो किस लेकर पूरे महीने दूध देने को तैयार हो गया है। बिजली वाला भी सात किस में मान गया है।
मकान-मालिक भाड़े के बदले दो-तीन किस ले जाता है। दुकानदार सिर्फ किस से नहीं मान रहा। उसे दूसरे आइटम देकर मना लूंगी। आप चिंता नहीं करना। अभी भी 35 किस पड़े हुए हैं। उनसे महीने भर का खर्च चल जाएगा।