प्रदीप बाबू, शुभाशीष। मुझे आपके द्वारा तैयार किये गये उपकरण को देखकर अब ताज्जुब हो रहा है कि इतनी कम उम्र का बालक भला एक साथ हिन्दी के कई फॉन्टों को परिवर्तित करने का तरीका ईजाद कर लेगा। मगर अब यकीन ही विश्वास भी है बाबू कि होनहारों के आगे बाधायें उपस्थित होकर अनुसंधान करने पर मजबूर कर देती हैं। प्रदीप बाबू, बहुत बहुत धन्यवाद और आभार। ईश्वर से कामना है कि वह आपको देश ही नहीं तकनीकी दुनिया के शिखर तक पहुंचाये।
आपका विश्वत सेन समाचार संपादक इतवार, नई दिल्ली। 9891823993
1 comment:
प्रदीप बाबू,
शुभाशीष।
मुझे आपके द्वारा तैयार किये गये उपकरण को देखकर अब ताज्जुब हो रहा है कि इतनी कम उम्र का बालक भला एक साथ हिन्दी के कई फॉन्टों को परिवर्तित करने का तरीका ईजाद कर लेगा। मगर अब यकीन ही विश्वास भी है बाबू कि होनहारों के आगे बाधायें उपस्थित होकर अनुसंधान करने पर मजबूर कर देती हैं। प्रदीप बाबू, बहुत बहुत धन्यवाद और आभार। ईश्वर से कामना है कि वह आपको देश ही नहीं तकनीकी दुनिया के शिखर तक पहुंचाये।
आपका
विश्वत सेन
समाचार संपादक
इतवार, नई दिल्ली।
9891823993
Post a Comment